क्रोध
क्रोध का मुख्य कारण है कि तुम उत्तमता चाहते हो और दोषों पर क्रोधित होते हो। दोषों के लिए थोड़ी जगह छोड़ो। यदि घर में कचरापात्र न हो तो कचरा सब जगह बिखर जाता है। क्रोध बिखरा हुआ कचरा है। जब तुम दोषों के लिए जगह देते हो, तो कचरा पात्र में डाल कर छोड़ दोगे। तब धैर्य बढ़ेगा, करुणा जागेगी और क्रोध अलोप हो जाएगा।
Comments