जुदा होना
किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो,
जिस्म से रूह लेने यहाँ फरिश्ते नहीं आते ।बड़ी सच्चाई से मुझसे ज़िंदगी ने कह दिया,
तू नहीं हुआ मेरा तो कोई दूसरा हो जाएगा,
मैं ख़ुदा का नाम लेकर जो पी रहा हूँ दोस्तो,
ज़हर भी इसमें अगर होगा तो दवा हो जाएगा,
सब उसी के हैं हवा ख़ुश्बू व ज़मीनो-आस्माँ,
मैं जहाँ भी जाऊँगा उसको पता हो जाएगा ।
जिस्म से रूह लेने यहाँ फरिश्ते नहीं आते ।बड़ी सच्चाई से मुझसे ज़िंदगी ने कह दिया,
तू नहीं हुआ मेरा तो कोई दूसरा हो जाएगा,
मैं ख़ुदा का नाम लेकर जो पी रहा हूँ दोस्तो,
ज़हर भी इसमें अगर होगा तो दवा हो जाएगा,
सब उसी के हैं हवा ख़ुश्बू व ज़मीनो-आस्माँ,
मैं जहाँ भी जाऊँगा उसको पता हो जाएगा ।
मोहब्बत का भ्रम :
अहसास तो उसको भी बहुत है मेरी मोहब्बत का ,
तड़पाती इसलिए है कि और भी टूट के चाहूँ उसे !!
तड़पाती इसलिए है कि और भी टूट के चाहूँ उसे !!
वो जहर देके मारते तो दुनियाँ की नज़र में आ जाते,दूर तुम मुझसे हुये पर खुश कभी ना हो सके,
मुझ को देकर दर्द खुद भी चैन से ना सो सके।
Comments