कुछ रिश्तों से
इंसान अच्छा लगता है. . .
तो कुछ इंसानों से
रिश्ता अच्छा लगता है
सवाल कोइ भी हो
जवाब बस तुम्ही ही हो......
रास्ता कोइ भी हो
मेरी मंजिल तो तुम्ही हो.....
आरमान कितने हे
लेकिन आरजू तो तुम्ही हो......
दुःख तो बेपनाह हे
सुख तो बस तेरे होने से हे.........े
दुनिया में दोस्त बहोत हे
पर
दोस्ती का मतलब तो तुमसे ही हे .....
खवाब कोई भी हो
उनमे शामिल तो बस तुम्ही हो.....
मेरा दर्द
मेरी आशिकी
मेरा जहाँ
बस तुम्ही तुम हो..
Comments