जा रहे हो होके रुखसत, दिल से कैसे जाओगे.
साँस लोगे, आहें भरोगे, मुझको खुद में पाओगे
कल तलक होता था जो भी, तुम सुनाते थे मुझे,
अब अगर कुछ दिल में होगा, कैसे किसको बताओगे
जितना चाहा मैने तुमको, क्या कोई चाहेगा
चेहरा बयां होने ना दे, आँखे भी कुछ कह ने ना दे,
साँस लोगे, आहें भरोगे, मुझको खुद में पाओगे
कल तलक होता था जो भी, तुम सुनाते थे मुझे,
अब अगर कुछ दिल में होगा, कैसे किसको बताओगे
जितना चाहा मैने तुमको, क्या कोई चाहेगा
चेहरा बयां होने ना दे, आँखे भी कुछ कह ने ना दे,
Comments