People who believe in themselves become capable of doing the most wonderful things. Those who doubt themselves, can fall at almost any hurdle, no matter how easy it should be to surmount. So, what should we do if we once had faith and then lost this? It really doesn't matter what has since gone wrong, what we may appear to have lost, what strong reason there may seem to be for regret. All we have to do is find that faith again and all else will take care of itself.
Posts
Showing posts from June, 2015
- Get link
- X
- Other Apps
------------------- संता को मिला अपनी गर्लफ्रेंड की शादी का कार्ड संता : अपनी गर्लफ्रेंड दे विवाह दा कार्ड मिलया, बहुत बुरा लगया...। फिर सोचया कि असी जावेंगे जरूर, प्यार अपनी जगह... ...और बटर चिकन अपनी जगह ------------------------------------------------ मेरी बीवी मेरे साथ बाहर जाना चाहती है एंप्लॉयी : सर, मेरी बीवी मेरे साथ बाहर जाना चाहती है। 5-6 दिन की छुट्टी चाहिए। बॉस : नहीं मिलेगी। एंप्लॉयी: शुक्रिया सर। जानता था कि मुसीबत के वक्त आप ही काम आएंगे!
- Get link
- X
- Other Apps
मोहब्बत का नतीजा, दुनिया में हमने बुरा देखा, जिन्हे दावा था वफ़ा का, उन्हें भी हमने बेवफा देखा. गीता ........ लिखा है कि एक व्यक्ति तो भी हंसता है, तो वह अंदर से बहुत अकेला है एक व्यक्ति बहुत सोता है, तो अंदर से वो बहुत उदास है एक व्यक्ति खुद को बहुत मजबूत दिखाता है और रोता है नहीं, वह, अंदर बहुत कमजोर है
- Get link
- X
- Other Apps
उसको चाहते रहेंगे यूँ उम्र गुजर जायेगी मौत आयेगी और जिन्दगी ले जायेगी मेरे मरने पे भी मेरे सनम को रोने न देना उसको रोता देख मेरी रूह तड़प जायेगी !! जाने क्यों, वो मेरी उमीन्द की डोर टूटने नही देता, बस और दो कदम साथ चलने का वास्ता देकर, वो मुझे रुकने नही देता ...... !! बात करता है, वो हंस-हंस कर, खुश रहने की वास्ता देकर अपनी खुशी का, वो मुझे रोने नही देता। बढाता है होंसला मेरा, की हर पल मेरे साथ है, वास्ता देकर अपने साथ का, वो कभी मुझे अकेला होने नही देता कहता है, ज़िन्दगी जीने का नाम है, वास्ता देकर ज़िन्दगी का, वो मुझे मरने नही देता नका भरोसा मत करो, जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाऐ। भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी वैसा ही रहे जब आपका वक्त बदल जाऐ। चेहरे "अजनबी" हो जाये तो कोई बात नही, लेकिन रवैये "अजनबी" हो जाये तो बडी "तकलीफ" देते हैं! मैं अपनी 'ज़िंदगी' मे हर किसी को 'अहमियत' देता हूँ, क्योंकि जो 'अच्छे' होंगे वो 'साथ' देंगे ... और जो 'बुरे' होंगे वो 'सबक' देंगे ...